भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों व जमादारों ने परिषद परिसर में प्रदर्शन कर आयुक्त दुर्गा कुमारी को ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में अनियमित कर्मचारी राजू सिंह पर पिछले 6 वर्षों से ड्यूटी की पालना नही करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार 5 वर्ष की ड्यूटी नहीं होने पर उस कर्मचारी को निलम्बित कर दिया जाता है, उसके बावजूद भी राजू सिंह को निलम्बित नहीं किया गया, बल्कि उसे परिषद के 70 वार्डों का अधिकार दिया गया है
। जिसमें कुछ कर्मचारियों को उसने ड्यूटी से वांछित रखा हुआ है, जो कि सारासर गलत है, कर्मचारियों ने कहा कि यह न्याय के विरुद्ध है, जल्द से जल्द अनियमित कर्मचारी राजू सिंह को 70 ही वार्डों के सम्पूर्ण अधिकारों से तुरन्त नहीं हटाया गया तो हम समस्त कर्मचारीगण व
जमादार गण धरना प्रदर्शन करेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन
की होगी।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।