खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली- एक ओर जहाँ नगर परिषद् द्वारा शनिवार को मास्टर प्लान के अनुरूप कस्बे के मुख्य मार्गो पर निर्माण व संरचनाओं को हटाने की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। वहीं नगर परिषद् द्वारा शुक्रवार शाम कस्बे के रोड़वेज बस आगार व नगर परिषद् कार्यालय के बीच यात्रियों व आमजन के लिए बने सुलभ कॉम्पलेक्स को जयपुर से मंगवाई गई जेसीबी एवं पोपलैण्ड मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर नगर परिषद् द्वारा नया वातानुकुलित शौचालय व स्नान घर लोगों के लिए बनाया जायेगा। जिसके ऊपर सर्दियों के मौसम के लिए रैन बसेरा भी बनाया जायेगा। पूराने कॉम्पलेक्स को जर्जर होने के चलते परिषद् द्वारा हटाया गया है। सुलभ कॉम्पलेक्स हटाने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर कौतुहलवश उमड़ पड़ी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद