अलवर। (दीक्षित कुमार) अलवर शहर में नगर परिषद की ओर से बड़े नालों की साफ सफाई की गई। अलवर शहर मे काफी दिनों से नालों की साफ सफाई नहीं होने से बीती तेज बारिश से अलवर शहर के नाले उफान पर आ गये।
नालों में लोगों द्वारा थर्माकोल, पोलीथीन व अन्य कचारा डाला हुआ था। वो नोलों की जालियों में जम गया था। जिससे नाले अवरूद्ध हो गये थे। कमलेश कुमार आयुक्त नगर परिषद अलवर ने बताया कि नालों में लोगों के द्वारा थर्माकोल, पोलिथीन व अन्य कचरा डाला गया था।
जिससे नाले अवरूद्ध हो गये थे। उनकी साफ सफाई कर कचरे को डम्पिंग यार्ड में पहॅूचाया जा रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।