बहरोड़ (केडीसी) भारतीय विकास परिषद शाखा बहरोड एवं राठ अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर व शांति ई. एन. टी. हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निशुल्क कान, नाक, गला, हड्डी, रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविा्र में लगभग 107 मरीजों को लाभ मिला वहीं शिविर में रक्तदान कर 75 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कार्यक्रम संयोजक ओम यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद 27 वर्षों से बहरोड़ क्षेत्र के पीड़ित मानव सेवा में कार्यरत एक सामाजिक व गैर राजनीतिक संगठन है ।
जो अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की जन सेवा में लगा रहता है , इसी कड़ी में आज आकस्मिक दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति को रक्त की कमी से उपचार से वंचित ना होना पड़े, इस मानवीय सोच के साथ में यह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, सचिव विपिन शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजय मीणा, परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल सेठ, पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव वीरेंद्र कुमार प्रजापत, संगठन मंत्री राजेश मेहता, सतवीर प्रजापत, राम नरेश पटेल, जितेंद्र छिपा, संदीप स्वामी , राजकुमार जिंदल, संदीप प्रजापत सहित राठ अस्पताल के निदेशक डॉक्टर हनुमान सिंह यादव, शांति ईएनटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शक्ति सिंह, फिजोयोधैरिपट डॉ मोनू कुमार, सहित जीवन दाता ब्लड सेंटर के निदेशक अरविंद यादव उनकी टीम के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सामूहिक वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ शुभारंभ किया गया एवं सभी रक्त दाताओं को दुपट्टा पहनाकर वह प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित