अलवर (केडीसी) मंत्री टीकाराम जूली ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रशासन गाॅव के संग या प्रशासन शहर के संग अभियान दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान हैं। शहरों में पट्टो से सम्बन्धित अन्य कार्य किये जायेंगे।
गाॅव में चलने वाले प्रशासन गाॅव के संग अभियान के तहत जमीन से जुड़े हुए या पंचायत राज से जुड़े हुए काम कराये जायेंगे। इसके अलावा 21 विभाग अभियान के अन्दर है। जैस बिजली, पानी, पट्टा आदि विभिन्न समस्याओं का मौके पर निदारण किया जायेगा। विभिन्न स्कीमों की जानकारी लोगो को देना है। साथ ही सरकारी विभाग के लिए भूमि का आवंटन किया जायेगा।
कैम्प में अधिक से अधिक पट्टे जारी करने का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि अधिकारी उत्साहित है लोगों के पास जा रहे हैं। उनकी जरूरतों के आधार पर प्लान बनाया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने भी अभियान चलाया था और फोरमल्टी पूरी की गई थी।
हम फोरमल्टी पूरी नहीं करेंगे। हम जनता को फायदा देना चाहते हैं। पुराने कानूनों में परीवर्तन किया गया है। ताकि जनता को परेशानी ना हो। अब लोग ऑनलाईन भी पट्टा ले सकते है। घर बैठे भी पट्टा ले सकते हैं।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।