मुंडावर (शिवराज ) विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने बताया की मैं मुंडावर विधानसभा क्षेत्र जो कि मेरा परिवार है उसके लिए हर संभव वो प्रयास कर कार्य करता रहूंगा जिससे कि मुंडावर विधानसभा क्षेत्र का विकाश होता रहे। विधायक ने बताया की मिसिंग लिंक योजना के तहत ये सड़के बनेगी ओर अभी पूर्व में 3 सड़के प्रधानमंत्री सडक ग्राम योजना के तहत स्वीकृत हुई थी और इसी योजना में आने वाले कुछ दिनों में 7 से 8 सड़के ओर मंजूर होने वाली है पूर्व में मेरे पिताजी पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी द्वारा भी हर गांव को जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा सड़को का निर्माण करवाया गया था।
उसी राह पर चलते हुए मैं कुछ उनके द्वारा बाकी रही सड़को के कार्य को पूरा करने का प्रयास किया है। विधायक ने कहा कि मिसिंग लिंक योजना वाली सड़को के बनने से विधानसभा क्षेत्र में आवागमन ओर भी आसान होगा। मैं विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद