मुंडावर ( संदीप यादव ) मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी जी ने प्रशासन गांवो के संग अभियान के उलाहेड़ी ग्राम पंचायत पर पहुँचकर शिविर का निरक्षण किया विधायक ने वहाँ मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को नजायज परेशान नही किया जाना चाहिए जिसका सही काम है उसे तुरंत किया जाना चाहिए ग्रामीणों को अगर गलत परेशान किया गया तो बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस दौरान बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ के तहत कन्याओ का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया बेबी किट वितरण किये, ग्रामीणों को पट्टो का प्रधानमंत्री आवास का वर्धावस्था पेंशन,जॉब कार्ड आदि कई योजना का लाभ दिया।
इस दौरान साथ मे प्रधान सुनीता महेश गुप्ता,स्थानीय सरपंच,वर्तमान MPS, ZPS पूर्व MPS,ZPS उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद