संदीप यादव मुंडावर
आज मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाधिया मे अहिर रेजीमेंट बोर्ड का उदघाटन सयुक्त अहिर रेजीमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व परमवीर चक्र से सम्मानित योगेन्द्र यादव व राजस्थान प्रभारी मनोज यादव व समाजसेवी इन्द्र यादव के साथ किया इस दौरान गाँव मे चौपाल में सभी ने अपनी बात रखी ओर 23 सितंबर को खेड़की दौला मे आयोजित रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने के लिए कहा।
इस मौके पर अजीत यादव , जगदीश यादव , मनीष यादव , धर्मेन्द्र यादव हरीश यादव सहित समस्त ग्रामवासी दाधिया व सयुक्त अहिर रेजीमेंट मोर्चा टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद