सोडावास (पंडित पवन भारद्वाज) मुंडावर उपखंड के ग्राम पंचायत राजवाड़ा सरपंच रजनी मामचंद चौधरी द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से हटवाया गया अतिक्रमण । सरपंच रजनी मामचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत के राजवाड़ा ग्राम में होलिका दहन स्थल पर ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था ।जिसके चलते ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती थी । शनिवार को बगैर प्रशासन के सभी ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण हटवा कर साफ सफाई की गई । इस स्थान पर इंटरलॉकिंग कर सौंदर्य करण किया जाएगा। इस कार्य को करने पर सभी ग्राम वासियों ने महिला सरपंच की सराहना करते हुए आभार जताया। पूर्व सरपंच मोहरसिंह ने कहा कि विकास को कभी राजनीति तूल न देकर सभी एक मंच पर साथ रहे।इस अतिक्रमण में सरपंच रजनी मामचंद चौधरी ग्राम पंचायत सरपंच, पूर्व सरपंच मोहरसिंह चौधरी, सहीराम पूर्व पंच, बाबूलाल कप्तान ,जगदीश चौधरी,जगदीश थानेदार सेवानिवृत एवम ग्रामीण मौजूद रहे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद