ख़बराना। अनिल बजाज
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव कला में आवारा पशुओं ने मचाया आतंक ।आखिर यह बेजान प्राणी जाए भी तो कहां जाए क्योंकि पंचायत के लोगों द्वारा एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री के नाम तक ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन शीलगांव की ग्राम पंचायत में जितनी भी गोचर भूमि नदी नाले सवाई चक भूमि लगती है सभी पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा चुका है
अब हालात यह है कि यह बेजान प्राणी आखिर अपना पेट भरे तो कहां भरे क्योंकि नदी नाले सवाई चक भूमि तो अब रही नहीं इसलिए दिन भर पेट भरने की तलाश में यह बेजान प्राणी इधर से उधर गांव में ही सड़क पर दिन भर चक्कर लगाते हैं जिससे कई बार तो यातायात अवरुद्ध हो जाता है मामला प्रशासन तक पहुंचा दिया गया है देखने की बात यह हैं की आखिर कब इन बेजुबान प्राणियों की पेट की भूख सही जगह सही समय पर मिटती है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद