ख़बराना
मुंडावर- पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर मुण्डावर कॉग्रेस द्वारा तीन दिवसीय जन हितार्थ कार्यक्रम का आयोजन पीसीसी सचिव ललित यादव की अध्यक्षता मे हुआ। आयोजन का शुभारंभ जालावास के मैडा वाले मन्दिर मे पक्षियों के दाना पानी के लिये परिण्डे लगाकर किया गया। मन्दिर परिसर मे 51 परिण्डे लगाकर प्रारंभ किये गये दाना पानी कार्यक्रम को एक पखवाडे तक चलाते हुऐ मुण्डावर विधानसभा के हर गांव मे बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे लगाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान महंत बृहस्पतिगिरी महाराज, जिला पार्षद भीमराज यादव, पूर्व सरपंच नरेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद सुन्दरलाल मिश्रा, रामचंद्र यादव, दिलावर चौधरी, उपसरपंच सुरेश मिश्रा, नवल यादव, पंच राजाराम यादव, रामधन, हवासिहं, राजकुमार, विनोद मिश्रा, सुमेर सिंह, ओमप्रकाश यादव, संदीप यादव, विनोद शर्मा, रामकला, कृष्णा, बसंती,कमलेश, समोती, कमका, पुष्पा, रवि यादव, पंकज, मनीष, मनोज, प्रमोद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद