मुण्डावर (संदीप यादव) मुण्डावर को नगर पालिका बनाने के लिए मुण्डावर संघर्ष समिति द्वारा उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों द्वारा दिए गये ज्ञापन में बताया गया कि मुण्डावर को नगरपालिका बनाने की मांग विगत 20 सालों से की जा रही है।
मुण्डावर विधानसभा होने के चलते में वर्तमान में
यहां उपखण्ड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग एवं महाविद्यालय सहित सभी कार्यालय मौजूद है।
ऐसे में मुण्डावर नगरपालिका के लिए सभी मापदण्ड पूरा करता है। इस अवसर पर मुण्डावर कस्बे के नवयुवक ओर मुण्डावर संघर्ष समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद