मुंडावर ( संदीप यादव ) प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत हुलमाना कला में शुक्रवार को वीडियो गुलाब सिंह गुर्जर एवं तहसीलदार रोहतास पारीक की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया गया । जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया ।
प्रशासन गांव के संग अभियान में आवासीय पट्टे ,वृद्धा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन , रोडवेज रिहायती कार्ड, नामांतरण, विभाजन सहित रास्तो के प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रमीणो की बिजली पानी की समस्याओं का समाधान किया गया । इस मौके पर विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, तहसीलदार रोहिताश पारीक ,सरपंच किरण बाला, नरेंद्र धनवान , हरीश यादव हरी नगर , उपसरपंच पवन यादव, सरजीत भाटी, शेखर चौहान, संजय बिजवाड़, संजय यादव एवं अन्य 22 विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।