ख़बराना। अनिल बजाज
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय शीलगांव में मुख्य सड़क पर भरा हुवा गंदा पानी बन रहा आमजन की जान का दुश्मन। वैसे तो सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन स्वच्छ भारत मिशन का मोदी जी का जो नारा था उसका कहीं दूर दराज तक भी असर नहीं दिख रहा है जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत मुख्यालय शीलगांव कला की मुख्य सड़क पर काफी लंबे समय से देखने को मिल रही है
जिसे लग रहा है की हरियाणा सीमा से लगा हुआ यह गांव क्या स्वच्छ भारत मिशन की पालना में नहीं आता है और अगर आता है तो प्रशासन आखिर इस तरफ क्यों ध्यान नहीं दे रहा यहां पर गांव में लगभग गरीब तबके के लोगों की संख्या ज्यादा है और जो कि पैसे के अभाव में समय पर अपना इलाज नहीं करा सकते इस भरे हुए गंदे पानी की वजह से आए दिन लोगों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण यहां के वाशिंदे बहुत ज्यादा परेशान हैं प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी इस तरफ बिल्कुल भी नजर नहीं दौड़ा रहे हैं आखिर इस समस्या का समाधान का जिम्मा किसको सोफे घर से बच्चे विद्यालय की साफ-सुथरी गणवेश पहन कर आते हैं मगर यह नहीं पता की विद्यालय में बच्चे सुरक्षित पहुंच भी सकते हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद