पावटा (संजय झाँकल) जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए आज बताया की जयपुर जिले में गुमशुदाओ की तलाश के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत समस्त थाना अधिकारियों को गुमशुदाओं के दस्तावेज प्राप्त कर परिवार वालों को सुपुर्द किया जा रहा है। थानाधिकारी प्रागपुरा शिव शंकर चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में 19 जून को रात्रि गस्त के दौरान हाईवे 48 पर एक वृद्ध महिला घूमती हुई नजर आई पूछताछ करने पर पता चला वह बोलने में असमर्थ थी जिसकी सुरक्षार्थ को लेकर प्रागपुरा थाना में महिला बेरिक में रखा गया महिला को परिजनों तक पहुंचाने काम एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।
महिला के बारे में जानकारी प्राप्त करने के हर सम्भव प्रयास किये गये। महिला के पास एक बैग था बैक की भी जांच कराई गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तत्पश्चात आधार कार्ड से अंगूठे की निशानी मैच कराई गई तथा बैग में एक वृद्ध पेंसिल कार्ड मिला कार्ड की जानकारी निकलवाने पर महिला पंजाब की पाई गई फोन नंबर के आधार पर महिला के घर फोन किया पोते ने महिला को अपनी दादी स्वीकार किया रविंद्र सिंह शेखावत जाट ने बताया दादी 1 महीने से घर से लापता थी जिसके मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वीडियो कॉलिंग कर बात कराई तो दादी भाव विभोर होकर फोन की तरफ उंगली से इशारा कर रोने लगी पपरिवार वालों ने भी अपनी दादी होना स्वीकार किया 22 जून को उस के पौते रविंद्र पुत्र श्री विनोद जाती शेखावत जाट निवास रामसरा जिला फाजिलका पंजाब को सुपुर्द किया। टीम के सभी सदस्य शिव शंकर चतुर्वेदी थानाधिकारी प्रागपुरा दिलीप कुमार श्री सांवरमल धर्मेंद्र कुमार आदि को जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने नगद पुरस्कार व प्रस्तुति पत्र से सम्मानित करने को कहा।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।