शाहजहांपुर (ख़बराना.कॉम) बीती रात करीब 10:45 बजे पुलिस ने हाईवे पर गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गौवंश से भरी एक केन्टरा गाडी, उसे एक्सकोर्ट कर रही स्विफ्ट डिजायर कार सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। केन्टरा मे दुधारु कुल 6 गाय एवं पांच बछडे बेरहमी एवं क्रूरता से भरे हुऐ थे।
थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की उन्हे जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक केन्टरा मे गौवंश भरकर कुछ लोग जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे है।जिन्हे एक स्वीफ्ट कार एक्सकोर्ट कर रही है।
सूचना पर जब शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की तो सूचना के आधार पर स्वीफ्ट कार एवं केन्टरा को रोका गया तो स्वीफ्ट कार मे चार युवक वही केन्टरा मे दो युवक थे। जब केन्टरा की जांच की गई तो उसमे 6 गाय एवं 5 बछडे बेरहमी से भरे हुऐ थे। पुलिस ने जब गौवंश एवं उनके परिवहन को लेकर परमिट या अन्य दस्तावेजों के संदर्भ मे पूछताछ की तो एक के पास नगर निगम जयपुर हैरिटेज पशु हटवाडा क्रमांक 35672 नम्बर की पर्ची मिली जिसपर संजय बादशापुर जिला बहरोड लिखा था।
पुलिस ने जब अन्य आरोपियों से बात की तो कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाये। पुलिस ने संदर्भ मे केन्टरा चालक नितिन पित्र मनवीर कश्यप निवासी हापुड ( उप्र), स्विफ्ट डिजायर कार चालक प्रशांत पुत्र अजयपाल बघेल निवासी गुरुग्राम ( हरि.), सुमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र जाट निवासी हापुड ( उप्र), संजय सैनी पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी बादशापुर ( गुरुग्राम), हरेन्द्र पुत्र जयंत गुर्जर निवासी भोडसी ( गुरुग्राम) एवं कुलदीप पुत्र अमरपाल राजपूत निवासी नीरपुर ( अटेलीमण्डी) को गिरफ्तार किया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।