अलवर.( दीक्षित कुमार ) मानसिक विकलांग बालिका के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन किया है। इस पूरी प्रक्रिया में लड़की की एक डमी को लाया गया है। इस दौरान एक लोक परिवहन बस व एक बाइक को घटनास्थल से निकाला गया।
घटना की रात जिस तरह से घटना हुई, उसी तरह का सीन अलवर पुलिस की तरफ से फिल्माया गया। एफएसएल टीम की मदद से पूरा सीन क्रिएट किया गया।
जयपुर से एफएसएल टीम के पदाधिकारी बुधवार को अलवर पहुंचे थे। उन्होंने लोक परिवहन बस की जांच पड़ताल की। इसके अलावा दिन के समय पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए अन्य तथ्यों पर चर्चा की गई। बुधवार रात ठीक उसी तरह से घटनास्थल पर पूरा सीन रीक्रिएट किया गया।
इस दौरान स्पेशल टीम व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने शुरूआत में दुष्कर्म की बात कही थी। कुछ दिन बाद मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर इस पूरी घटना को हादसा कहा गया, लेकिन मंगलवार रात को इस पूरे मामले को हिट एंड रन से जोड़कर देखा जाने लगा।
अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीनरीक्रिएशन…
पुलिस के सूत्रों की मानें तो खाना सप्लाई करने वाले एक नामी कंपनी के बाइक सवार की टक्कर से बालिका घायल हुई थी. पुलिस ने उस दौरान मौजूद सीन को फिर से रीक्रिएट किया. उस समय एक लोक परिवहन बस भी वहां से गुजरी थी.
पुलिस की तरफ से घटनास्थल पर एक लोक परिवहन बस, एक लड़की की डमी व बाइक सवार को उस जगह से ठीक उसी तरह से निकाला गया.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले के लिए बुधवार की रात खासी अहम रात हो सकती है. सीन रीक्रिएशन के बाद पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।