मूक बधिर बच्ची को को न्याय देने के लिए कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल।
ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति के द्वारा मूक बधिर पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर 90 वें दिन भी धरना व क्रमिक अनशन का 40 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।
आज शुक्रवार को मूक बधिर बच्ची को न्याय की मांग लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर नकाते शिव प्रसाद मोहन से मिला।
तारा सिंह ने बताया आज बच्ची के साथ घटी घटना के 90 दिन के बाद बच्चे को कोई न्याय नहीं मिला वही बच्ची का परिवार आज 40 दिन से धरना स्थल पर बैठा है उन्होंने बताया कि सरकार की अनदेखी के कारण परिवार पल पल मरने को मजबूर है।
वही सरदार तारा सिंह ने अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस विभाग पर लगाए गंभीर आरोप सुनिए तारा सिंह ने अपने आरोपों में क्या कहा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद