बहरोड़ (केडीसी) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र से संबंध युवा मंडल सदस्यों के पदाधिकारियों ने ग्राम खोहर, निभोर, ड्वानी, बसई,गुगड़िया में क्लीन इंडिया अभियान के तहत 150 किलो प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया,और आम जन को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण एवं जीव जंतुओं को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया,
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र अलवर के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने युवाओं को क्लीन इंडिया शपथ दिलवायी और युवाओँ से अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की, ब्लॉक एनवाईवी मोनू शर्मा ने जानकारी दी की अभियान के अंतर्गत बाबा शीतलनाथ नवयुवक मंडल ने विक्रम यादव के नेतृत्व में मुख्य मार्गो,मंदिर परिसर में प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया,शहीद गिरधारीलाल नवयुवक मण्डल के नरेंद्र गुर्जर ने निभोर
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।