बहरोड़ (केडीसी) लगातार चलते तेज पूर्वी हवा के कारण ठण्ड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका असर सेहत पर भी पड़ना शुरू हो गया है। जिसको लेकर मौसमी बीमारियों की वजह से उप जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। खासकर सर्दी-खांसी और बुखार के पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को सुबह सरकारी अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गयी। दिन भर में सैंकड़ो मरीज ओपीडी पहुंचे। वहीं, कई पुराने मरीजों ने पुराने पर्चों पर ही दवा ली। अभी फिलहाल धूप निकलने से दिनभर मौसम गर्म रह रहा है। हालांकि, शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है। ठंड बढ़ते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो जाता है। इन दिनों बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना संक्रमण ठंड में तेजी से फैलता है। इस सीजन में लापरवाही बरती गई तो यह घातक भी हो सकता है। ठंड के मौसम में लोगों को सावधान रहने की जरूरत उप जिला चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र ने बताया कि इस ठंड में ब्लड प्रेशर वाले रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है। इस मौसम में बाइक चलाने वाले लोगों को 3 से चार लेयर की गर्म कपड़े पहनने की जरूरत है। ताकि वाहन चालकों के शरीर में ठंड प्रवेश नहीं कर सके। बाइक चालक को कान नाक, हाथ व पैर भी ढक कर रखने की आवश्यकता है। क्योंकि ठंड बढ़ने पर शरीर में ब्लड संचार धीमा पड़ जाता है। ऐसे में उच्च रक्तचाप के रोगी को अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है। जिस कारण ब्रेन हेमरेज व लकवा होने की भी संभावना बढ़ जाती है। छोटे बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े में रखने की जरूरत है, सुबह व शाम में तेज ठंड के कारण वायरस व बेक्टीरिया जनित रोग का प्रकोप बढ़ने लगता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित