रवि कुमार सैनी
इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन और हुसैन की शहादत की याद शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लम सद्दे का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान कलाकारों ने कलाबाजी का प्रदर्शन किया।इस बारे में जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने बताया कि पैगंबर साहब के नवासे हसन हुसैन की शहादत पर मोहर्रम कि 9 तारीख को ताजिए निकाले जाते हैं। इससे पहले 7 तारीख को अल्लम सद्दे का जुलूस निकाला जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में चूरमा बनाकर चढ़ाते हैं। वहीं रात को मेहंदी की रस्म अता की जाती है।8 अगस्त को कत्ल की रात के अवसर पर रात्रि में निकलेंगे ताजिए और 9 अगस्त को दिन के ताजिए निकाले जाएंगे।अल्लम सद्दे का जुलूस दोपहर बाद तोपचीवाड़ा मोहल्ला स्थित इमामबाड़े से रवाना हुआ, जो गांधी चौक होते हुए सारवान मोहल्ला, लुहार मंडी होकर वापस गांधी चौक पहुंचा। जहां गांधी चौक में कलाबाजों ने डांटा पट्टा, तलवारबाजी का हुनर दिखाया।इस मौके पर हाजी सरदार बशीर खान चौहान वेलफेयर सोसायटी की ओर से गांधी चौक में शरबत और ठंडा पानी की प्याऊ लगाकर सभी को पिलाया गया।इस अवसर पर निसार खान खोकर, बुंदू खान, हाजी गफ्फार खान, जाफर पठान, हमीद खान, रफीक खान, इस्लाम मंसूरी, इमरान, असगर, सरफराज, सद्दाम, शोएब, जुनैद, मास्टर गफूर खान, सदीक खान, शब्बीर खान और बाबू के सहित कई बुजुर्गों युवा साथी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद