ख़बराना। रवि कुमार सैनी
केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने मनोहरपुर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान राव राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 साल केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रही है।जनधन योजना से बैकिंग सिस्टम से जोड़ा गया। नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि जनधन खाता योजना से गरीब लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया और लोगों के शून्य पर खाते खोले गए। कोविड के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन में रुपयों का लेन देन जारी रहा और लोगों को बैंकिंग सिस्टम का लाभ मिला। जल जीवन मिशन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया। देश में प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत राजस्थान को भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए दिए गए। लेकिन कांग्रेस सरकार में स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस योजना को विलम्ब किया जा रहा है। कोविड में निशुल्क टीकाकरण की शुरूआत कोविड महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने देशवासियों को कोविड से बचाने का काम किया। भारत सरकार द्वारा कोविड के दौरान चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट, बेड आदि की सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई गई। साथ ही कोविड के दौरान निशुल्क टीकाकरण योजना की शुरुआत भी की गई। पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन राहत द्वारा युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को सकुशल निकाला गया। भारत की सुरक्षा को सुदृढ़ किया गया। जिससे देश में आतंकी घटनाओं में कमी आई। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान किया गया। भाजपा को जिताने का दिलाया संकल्प इस दौरान उन्होंने आने वाले चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचा कर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट पात, गोलीकांड, अधिकारियों की तानाशाही, दलित उत्पीड़न से प्रदेश बहुत हुआ है। अब कांग्रेस को करारा जवाब देने का वक्त आ गया। 26 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने 26 जून को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होंगे।बैठक में भाजपा एससी मोर्चा के जयपुर जिला देहात अध्यक्ष भगवान सहाय बेनीवाल, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, कार्यक्रम संयोजक कल्याण बक्स गुर्जर, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम नवरंग, पूर्व उप प्रधान शंकर लाल यादव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधानी, ओमप्रकाश पटवा समेत कई लोग मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद