खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजमार्ग पर प्रागपुरा थाना क्षेत्र में पदमा होटल के पास सोमवार दोपहर को एक मिनी बस व ट्रक की भिड़ंत हो जाने से उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि मजरूमों के बताये अनुसार जयपुर से दिल्ली रोड़ पर पदमा होटल के पास एक ट्रक के पीछे से मिनी बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार श्याम सुन्दर पुत्र रामानन्द शर्मा निवासी दातरी थाना नांगल चौधरी, सीता देवी पत्नी पवन कुमार शर्मा निवासी नारेहड़ा व उषा देवी पत्नी रतनलाल शर्मा, सीमा देवी पत्नी दिनेश शर्मा, ललिता देवी पत्नी ताराचन्द शर्मा व सुनिता देवी पत्नी विमलेश शर्मा सभी निवासी जमशेदपुर झारखंड घायल हो गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद