ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर के एमआईए थाना अंतर्गत मोटर वायरिंग बनाने वाली श्री केड कम्पनी के श्रमिकों से 30 से 35 गुंडों ने आकर की मारपीट। जिसमें कई श्रमिक हुए घायल वहीं गंभीर घायलो को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कराया भर्ती।
श्रीकेट कंपनी के कर्मचारी ने बताया प्लास्टीक सर्च बनाने वाली कम्पनी द्वारा जहरीली गैस छोडी जाती है। जिस कारण उनके कम्पनी के श्रमिक उल्टी दस्त व अचेतना के शिकार होते है।
जिसे लेकर फैक्टरी मालिक से जहरीली गैस छोडने को मना करने पर फैक्टरी मालिक के 30-35 गुंडों ने श्री केड कम्पनी के श्रमिकों के साथ लाठी डण्डे सरियो के साथ मारपीट कर दी जिसमें कई श्रमिक घायल हो गए।
जिनमे 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके हाथ व पैरो मे फैक्चर हो गया। जिन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया।
वही पूरी घटना श्रीकेट कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस पर श्री कैट कंपनी द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाइट…… देवेंद्र सिंह
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद