कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) dance महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में नारेहड़ा यूथ ब्रिगेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी में रक्त की कमी के चलते काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज नारेहड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोटपूतली भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष व नारेडा यूथ ब्रिगेड के संयोजक संजय सिंह नारेहड़ा व साथियों ने मिलकर इस रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर की प्रेरणा भाजपा नेता एवं रक्तमणि अभियान के संयोजक मुकेश गोयल से मिली, जिन्होंने लगातार पिछले छः वर्षों से रक्तमणि कार्यक्रम के द्वारा आम आदमी की सेवा की है उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने भी आज इस स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया है।
शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।शिविर में जिला जयपुर देहात उत्तर भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र चौधरी, ज्योतिबा फुले ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक रामसिंह सैनी, नारेहड़ा यूथ ब्रिगेड के सुनील बासनीवाल, हरिओम सिंह, विजय कुमार शर्मा, भाजपा पश्चिम मंडल कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, रतन लाल सैनी, पूरणमल सैन, वैद्य सुरेश चंद्र शर्मा, नारेहड़ा सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर, खड़ब सरपंच मालाराम गुर्जर, योगेंद्र सिंह शेखावत, सुनील यादव कांसली, पत्रकार संजय जोशी, प्रदीप अग्रवाल, जिला जयपुर देहात उत्तर के आटी सैनी सहसंयोजक राजेष सराधना, भाजपा पश्चिम मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष महेन्द्र कसाना, सुरेश सैनी सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही अच्छे समय पर किया गया है कोरोना के कारण रक्त की बहुत कमी चल रही है, और ऐसे में यह रक्तदान शिविर बहुत महत्वपूर्ण है। यह किसी के लिए जीवनदान साबित होगा। कोटपूतली भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष व नारेहड़ा यूथ ब्रिगेड के संयोजक संजय सिंह नारेहड़ा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य लक्ष्य किसी को जीवनदान देना है और अब इस शिविर से प्रेरणा लेकर साल में 3 बार इस प्रकार का रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपूतली से पधारे हुए रक्त संग्रहण टीम का सहयोग सराहनीय रहा तथा नारेड़ा सीएचसी प्रभारी डाॅ. राहुल शर्मा का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में गांव की 2 महिलाओं ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। यूथ ब्रिगेड के सुनील बासनीवल ने अपने पिताजी की 17 वीं पुण्यतिथि पर परिवार सहित स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।