भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में पैट्रोल डीज़ल, रसोई गैस के बढते दामो के विरोध मे यूथ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय में सेकड़ों यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ कई आम लोगो का जमावड़ा हुवा जो कि इस महगाई की मार से त्रस्त थे।
निसार सिलावट ने बताया की जिला कार्यालय में विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरन, रजनीश वर्मा आदि ने युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। जिला अध्यक्ष किशन जाट ने ओजश्वी वाणी से युवाओं को मार्गदर्शीत कर सभी युवाओं को मोदी सरकार की नीतियों से देश में व्याप्त महंगाई, भ्रटाचार, बेरोजगारी के बारे में युवा कार्यकर्ताओ को जागरूक किया।
अनिल डांगी ने युवा काग्रेस का झन्डा दिखा कर रिक्सा, सायकिलो को रवाना किया।
रैली जिला कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर कलेक्टरी के बहार होकर स्टेशन चौराया सिटी कन्ट्रोल रूम के बहार नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर जमकर नरेबाजी की। किशन जाट ने मीडिया को महगाई के बारे में में अवगत कराया। प्रोग्राम का संचालन सीएस राजू जाट बनेडा ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष हेमंत शर्मा, श्याम लाल नायक भंवर गुर्जर अशफाक कुरेशी, मनफुल चौधरी हुरडा, जेनुल शेख़, राजकुमार खटीक, अक्तर मेव, शंकर गुर्जर, समीर पठान, नारायण गाडरी, पठान राजू गाडरी, सबनम डायर, मुकेश खोइवाल, सरपंच गोपाल जाट, हारुण रंगरेज आदि कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।