अलवर (दीक्षित कुमार) तिजारा कस्बे के अहिंसा सर्किल अलवर रोड चौराहे पर कार व पिकअप गाड़ी की भिड़ंत हो गई। कार में बैठे मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तिजारा अस्पताल के उपचार के दौरान गंभीर अवस्था देखते हुए अलवर का रेफर कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शालू गोयल पत्नी नीरज गोयल निवासी टपूकड़ा ,मुस्कान पुत्री नीरज गोयल निवासी टपूकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गई। पिकअप गाड़ी दूध से भरी हुई थी ।रास्ते में कट निकल रही थी। पिकअप गाड़ी कार की भिड़ंत हो गई । पुलिस नेदोनों वाहनों को जप्त कर लिया हैं ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।