ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील शाखा कोटपूतली की कार्यकारिणी की मासिक मीटिंग अध्यक्ष रजि० दिनेश कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।मीटिंग में छात्रावास में प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क ,कोष मनी की राशि निश्चित की गई । राजस्थान आदिवासी मीणा छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन दिनांक- 01-08-2022 से प्राप्त किये जाएंगे ! आवेदन – पत्र छात्रावास में घासीराम मीमा वार्डन से प्राप्त किये जा सकते हैं । अध्यक्ष ने छात्रावास में प्रवेश पूर्ण पारदर्शिता में किये जाने की बात कही साथ छात्रावास को व्यस्थित मूर्त रूप प्रदान करने का आह्वान किया ।
मीटिंग में महामंत्री हरचंद मीना ,कोषाध्यक्ष रामनिवास मीना, उपाध्यक्ष रतन लाल मीना, मंडल अध्यक्ष रामकरण मीना ,उपाध्यक्ष रामअवतार मीना जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र मीना ,ऑडिटर गुमान राम मीना, जयराम मीना ओम प्रकाश मीना राम कुमार मीना जयराम मीना अभयसिंह मीना ,पप्पू राम मीना,कमलेश मीना ,कैलाश चंद्र मीना ,मथुरा प्रसाद मीना मातादीन मीना,आदि बड़ी संख्या में मीणा समाज सदस्य उपस्थित थे!
अध्यक्ष इजि.दिनेश कुमार मीना के नेतृत्व में छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्ष लगाये गये ।
मीटिंग का संचालन महामंत्री हरचंद मीना ने किया !
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद