खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली में महिला सुरक्षा सखी कार्यकर्ता अभियान टीम के तत्वाधान पर मथुरा, वृंदावन गिरिराज जी के लिए 8वीं तीर्थ यात्रा रवाना किया गया इस अवसर पर वृद्ध महिलाओं एवं पुरूष यात्रियों का माला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
समाज सेवा के इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन करने से हमे हमारे इतिहास की जानकारी के साथ साथ मन की शांति के साथ साथ ईष्वर में आस्था की वृद्धि होती है। किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं आ सके डीवाईएसपी डा० संध्या यादव , थाना एसएचओ श्रीमान सवाई सिंह जी,इन्होंने सभी यात्रीगण को इस यात्रा की शुभकामनाऐ दी व यात्रा मंगलम हो कामना की प्रेक्षित बधाई दी।
अभियान संयोजक रवि कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इस अभियान की 8 यात्रा है और आगे भी इसी प्रकार यात्रा एवं बेटियों के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम होते रहेगें।
इस अवसर पर मुनेश यादव, राजेश यादव, बाबूलाल मीणा, बनवारी लाल आर्य, सतवीर यादव, रोहताश यादव, सलोचना यादव , मीनाक्षी आर्य ,अनिता कुमावत भग्गाराम, गौरीशंकर आर्य, भागीरथमल आर्य, रोशन, हंसराज, कैलाश, भूरी देवी, सुमित्रा देवी, रुक्मणी देवी सुमन देवी, सुरजी देवी, शारदा देवी आदि के साथ बड़ी संख्या में यात्रिगण साथ थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद