रामगढ़ (केडीसी) रामगढ़ कस्बे के रा.उ.मा.वि रामगढ़ में दिनांक 17 सितम्बर से 24 के मध्य स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता जागरूकता पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसे विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी राम चरण मीणा, राम प्रसाद प्रजापत एवम शाला प्रभारी राजेंद्र खत्री ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली एनसीसी प्रभारी विष्णु शर्मा व्याख्याता जीव विज्ञान के मार्गदर्शन में एनसीसी के छात्रों द्वारा निकाली गई।मतदाता जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम में चार्ट प्रतियोगिता में दीपिका साहू और कोमल ने प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया वाद विवाद प्रतियोगिता में कोमल और भूमि ने पक्ष और विपक्ष में कोमल और भूमि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण और संदीप भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र खत्री व्याख्याता रसायन विज्ञान, विश्व दीपक महेश्वरी, गोविंद राम, शौकीन खान, रामानंद मीणा,सुरेश नागपाल ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित