खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे में नगरपरिषद् कोटपूतली द्वारा कोटपूतली के मास्टर प्लान 2011-31 व रियासतकालीन (खेतड़ी ठिकाना) के नक्शे अनुसार सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निर्माण हटाने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिषद् द्वारा मुख्य चौराहे से अग्रसेन तिराहे तक सडक़ों की चौड़ाई 80 फिट व पूतली कट से बानसूर मोड़ पर उमराव सिनेमा कट तक की चौड़ाई 60 फिट की जा रही है, जिसमें सर्वप्रथम विगत 6 अगस्त को मुख्य चौराहे से पूरानी नगर पालिका तिराहे (अग्रसेन तिराहा) व शनि मंदिर से सरदार स्कूल तक के 68 निर्माण हटाये गये थे। जिसके बाद बड़े पैमाने पर व्यापारी, भवन मालिक स्वयं ही अपनी दुकान व मकान खाली करके निर्माण हटाने लगे थे।
नगर परिषद् द्वारा दुसरे चरण की कार्यवाही में विगत गुरूवार 18 अगस्त को पूरानी नगर पालिका तिराहे पर अग्रसेन सर्किल के आसपास निर्माण हटाये थे। हालांकि परिषद् की कार्यवाही के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने अपने निर्माण स्वयं ही हटा लिये है। वहीं दुसरी ओर उक्त दोनों सडक़ों को चौड़ा करने के लिए पूतली कट से बानसूर रोड़ मार्ग पर राजकीय सरदार विधालय से शनि मंदिर तक निर्माण हटाने के बाद अब परिषद् द्वारा रविवार को तीसरे चरण के तहत शुरू की गई कार्यवाही सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बदस्तुर जारी रही।
सोमवार को राम भवन समेत राजकीय सरदार विधालय की बाउण्ड्रीवॉल व उसके सामने निर्माण हटाये गये। निर्माण हटाने के लिए नगर परिषद् अधिकारियों की टीम जेसीबी, एलएनटी, पोपलैंड मशीनों के साथ मौके पर डटी रही। इस दौरान राजकीय सरदार विधालय की बाउण्ड्रीवॉल को हटाकर करीब 25-26 फिट जमीन को सडक़ निर्माण के लिए चिन्हित किया गया। रविवार को उक्त दोनों मुख्य मार्गो पर 1.5 किमी लम्बी सडक़ पर 110 से अधिक संरचनायें हटाई गई थी। वहीं निर्माण हटाने की कार्यवाही के चलते सभी मुख्य मार्गो पर बैरीकेडिंग किये जाने से आवागमन लगातार बाधित रहा। रविवार से निरन्तर हो रही कार्यवाही के कारण आमजन को बिजली व पानी की भीषण समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।
आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मार्गाधिकार में बाधक संरचनाओं को हटाने के लिए उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त संरचनाओं व नीलामी में क्रय की गई दुकानों पर कार्यवाही नहीं की गई। शनि मंदिर से लेकर राम भवन तक स्टे प्राप्त व नीलामी में क्रय की गई करीब 20 संरचनाओं को फिलहाल छोड़ दिया गया है। परिषद् की कार्यवाही को लेकर दिन भर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों में हडक़म्प मचा रहा। नगर परिषद् के अधिकारियों ने निरन्तर इस दौरान अपनी कार्यवाही जारी रखी। इस दौरान तोड़ी गई ईमारतों के मलबे को ट्रकों की सहायता से बाहर निकाला गया। कार्यवाही के लिए मौके पर नगर परिषद् के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद