कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्थानीय नगर पालिका मण्डल द्वारा कस्बे के मास्टर प्लान के अनुरूप मुख्य मार्गो को चौड़ा करने के लिए निरन्तर कवायद की जा रही है। पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाकर मुख्य सडकों का पुर्ननिर्माण, चौड़ाईकरण व सौन्दर्यकरण आदि किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका मण्डल द्वारा मुख्य चौराहे से लेकर पूरानी पालिका तिराहे एवं शनि मंदिर से लेकर राजकीय सरदार विधालय तक व्यापारियो को स्थाई अतिक्रमण हटाने बाबत कुछ दिनों पूर्व नोटिस दिये गये थे।
पालिका द्वारा 500 से अधिक व्यापारियों को नोटिस जारी कर भूखण्डों, मकानों व दुकानों आदि के कागजात तीन दिवस में पालिका कार्यालय में जमा करवाने के लिए निर्देशित करते हुए मुख्य मार्गो से अतिक्रमण आदि हटाने के लिए कहा गया था। मास्टर प्लान के अनुरूप पालिका द्वारा पालिका चौराहे से लेकर तिराहे तक 80 फिट एवं शनि मंदिर से लेकर राजकीय सरदार विधालय तक सडकों को 60 फिट चौड़ा किया जा रहा है।
इसी क्रम में दो दिनों पूर्व सडकों की चौड़ाई को लेकर पालिका के कार्मिकों का दस्ता पुलिस जाप्ते के साथ ईओ फतेह सिंह मीणा के नेतृत्व में मुख्य बाजारों में भी पहुँचा था। पालिका के कार्मिकों द्वारा बाजारों में सडकों की चौड़ाई की फिता डालकर नाप जोख भी की गई थी। वहीं बुधवार को पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा के नेतृत्व में एईएन अनिल जोनवाल, दीपक सेहरा समेत पालिका कर्मियों का दस्ता व पुलिस का जाप्ता बाजारों में पहुँचा। जहाँ मास्टर प्लान के अनुरूप सडक को चौड़ा करने के लिए संरचनाओं को हटाये जाने हेतु मार्किंग की कार्यवाही की गई। पालिका के दस्ते के बाजारों में पहुँचते ही सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित होकर पालिका कार्यवाही का विरोध भी जताने लगे। इसको लेकर व्यापार महासंघ की बैठक का भी आयोजन किया गया है।
महासंघ के महामंत्री रमेश जिन्दल ने बताया कि गुरूवार को कस्बे के मुख्य बाजारों को बन्द रखा जायेगा। एक ओर जहाँ व्यापारियों द्वारा पालिका की कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व कस्बावासी पालिका की कार्यवाही का समर्थन भी कर रहे है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद