कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) पूरे भारतवर्ष से अलग अलग जगहों से अलग अलग फौज के जवान 75 साइकिल रैलियां लेकर साइकिल से चलकर 2 अक्टूबर को राजघाट नई दिल्ली पहुंचेंगे
भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत सीमा सुरक्षा बल (इरऋ)के जवानों द्वारा जैसलमेर से राजघाट नई दिल्ली तक की साइकिल रैली निकाली जा रही है। इसी क्रम में साइकिल रैली 25 सितंबर को सुबह 10 बजे सांगटेड़ा कोटपुतली पहुँची ।
रैली का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमान्डेंट सलील शेखर झा, मनोज कुमार ,सुरेंद्र कुमार (असिस्टेंट कमान्डेंट) का स्वागत किया गया ।जहाँ #अरढ रामकुमार कस्वा , तहशील दार सूयार्कांत जी , ऊरढ दिनेश जी , राजेश कसाना ऊरढ , रऌड दिलीप सिंह जी इऊड शशि बाला जी , महेश जी (प्रधानाध्यापक) श्रीमती प्रेम देवी (ग्राम विकास अधिकारी )अधिकारियों व सरपँच सोनू चौधरी पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र गुर्जर (राजा) , गोपालपुरा सरपँच सूबेदार जयसिंह जी, गोनेड़ा सरपँच देवेंद्र रावत, पूर्व सरपंच चिरंजीलाल ,
केप्टन रूपचंद जी , सूबेदार ग्यारशीलाल जी ,सूबेदार रामकिशन जी, सूबेदार रामसिंह जी, सूबेदार जलेसिंह जी, विजयसिंह पंच जी, सतीश चौधरी, मनोहर लाल कुमावत, रतन लाल शर्मा, शेरसिंह जाट, प्रभुदयाल जाट, व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे,
सभी सैनिकों का साफा व माला पहना कर सम्मान किया
एवं बालिकाओं द्वारा तिलक निकाल कर व युवाओ द्वारा बाइक रैली व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।। ऐसा 75 दल पूरे भारत का भ्रमण करते हुए 2 अक्टूबर 2021 को राजघाट नई दिल्ली पहुंचेंगे। यह रैली शहीदों की गाथा बताने के लिए निकाली गई है।
अधिकारियों के द्वारा सभी साइकिलिस्ट का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। एवम् ग्राम पंचायत द्वारा सैनिकों को खाना खिलाया गया , इसके बाद लगभग 1 बजे झंडा दिखाकर साइकिल रैली को बहरोड के लिए रवाना किया।
संचालन सरपँच सोनू चौधरी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और युवाओ को देश की सेवा मे अपना सब कुछ न्योछावर करने का आवाहन किया ओर देश के जवानों ही हमारे असली हीरो इनकी बदौलत ही हम आज ये पर्व मना रहै है।।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।