बर्डोद (केडीसी) कस्बे में देर सांय को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मानवाधिकार सुरक्षा संगठन,के पदाधिकारियों ने छोटे छोटे बच्चों से भीख मंगवाने वाले परिजनों को लताड लगाई एवं परिजनों को छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पाबंद किया। मामले की पुनरावृत्ति मिलने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कि सब्जी मंडी के समीप खाली प्लाट में रह रहे झुग्गी झोपड़ी वाले बाहरी लोगों द्वारा अपने छोटे छोटे बच्चों से भीख मंगवाने एवं कचरे से पालौथीन प्लास्टिक एकत्र करवाने की शिकायत मिली थी।
सुचना पाकर मौके पर पहुंचे तो छोटे बच्चे गंदगी वाले जगहो से कचरे से प्लास्टिक पौलोथिन लाते हुए मिले। जिनकी हालत दयनीय थी। हमने परिजनों को पाबंद किया है। अगर मामले की पुनरावृत्ति मिली तो प्रशासन के साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश प्रभारी रेणुका यादव, तहसील अध्यक्ष रेखा गोयल, उपाध्यक्ष गुलाब प्रजापति, मिडिया प्रभारी मनीष सोनी, विजय कुमार सैनी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना