रवि कुमार सैनी
जालोर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत के विरोध में शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर कस्बे में विरोध प्रदर्शन किया गया। कस्बे के गांधी चौक में कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भगवान सहाय बेनीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में जाति के आधार पर अन्याय, भेदभाव, दुराचार और छुआछूत होना हम सबके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आज राजस्थान प्रदेश में दलितों पर अत्याचार सर्वाधिक हो रहे हैं। हमारी लड़ाई किसी जाति, वर्ग व धर्म के खिलाफ नहीं है। हमारी लड़ाई व विरोध प्रदर्शन अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग को लेकर है। जब-जब भी किसी पीड़ित व गरीब के साथ अन्याय होगा, तब सभी को संगठित होकर उनका विरोध करना चाहिए। तभी प्रदेश से भेदभाव समाप्त हो सकता है।पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना मांगे उदयपुर कांड में कन्हैया लाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता और सरकारी नौकरी दी है। दलित छात्र इंदर कुमार के परिजनों को भी सहायता मिलनी चाहिए।
साथ ही दोषी आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।इस दौरान रामधन कुलदीप, कैलाश बेनीवाल, डॉ. रूपनारायण असवाल, रमेश असवाल, शशिकांत बेनीवाल, फिरोज शाह, रवि बेनीवाल, पार्षद मोहनलाल संतका, गणपत खटुमरिया, धर्मा बेनीवाल, शंकर प्रजापत, सद्दाम खान, सत्यनारायण वाल्मीकि सहित कई लोग मौजूद थे।इस अवसर पर छात्र इंद्र कुमार की मौत होने पर सभी ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पीड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक मुआवजा, एक व्यक्ति को नौकरी व दोषी को फांसी देने की राज्य सरकार से गुहार की।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद