शाहजहांपुर 2 मई- मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने अपने विधायक कोष से मुण्डावर विधानसभा की चार सीएचसी मे करीब 33 लाख का मेडिकल समान उपलब्ध करवाया है। कोरोना महामारी के दौरान विधायक ने शाहजहांपुर, नीमराना, मुण्डावर एवं ततारपुर सीएचसी प्रभारी से सीएचसी की आवश्यकता को लेकर मांग पत्र मांगा था। चारो सीएचसी से मिले मांग पत्रानुसार विधायक चौधरी ने शाहजहांपुर सीएचसी को 9.22 लाख, नीमराना सीएचसी को 7.78 लाख, मुण्डावर सीएचसी को 7.25 लाख वही ततारपुर सीएचसी को 8.73 लाख के पोर्टेबल वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल गन, सैनेटाईजर, स्प्रे मशीन, इलैक्ट्रॉनिक एवं पैडल ऑपरेटर मशीन, बैड, गद्दे, ऑक्सीजन कंट्रोल सप्लाई, कूलर, टेबल, कुर्सी, रेडियेन्ट, ऑडो थेरेपी मशीन, ऑटो क्लेव सहित पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करवाये है। विधायक चौधरी ने बताया की ये कोरोना महामारी के चलते ये प्रारंभिक कदम उठाये गये है। किसी भी सीएचसी मे अगर अन्य कोई आवश्यकता होगी तो उसकी पूर्ति के प्रयास किये जायेंगे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।