ख़बराना डेस्क। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एन्ड चाइल्ड संस्था द्वारा ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के सहयोग से डिसेमिनेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की संस्थापक एवम संरक्षक अनुपमा शर्मा, ललिता यादव , एएनएम कमलेश यादव , ममता संस्था के उच्च अधिकारी विकास कुमार, परियोजना प्रबंधक सोहेल इकबाल , सरपंच कमलेश यादव, भावना से नरेंद्र राघव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
इस कार्यक्रम में बहरोड़ समुदाय के 45 हितगामी ने भाग लिया। इसमें सुहेल इकबाल ने ममता संस्था द्वारा विगत 5 वर्षो में किए कार्यो व उपलब्धि के बारे में चर्चा की और पहले चरण में मातृत्व स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य किया गया। दूसरे चरण में गैर संचारित रोग और पर्यावरण के मुद्दों को लेकर कार्य करना सुनिश्चित किया गया इसमें विकास कुमार ने बताया कि भविष्य में संस्था गैर संचारित रोग, शुगर, बी. पी. आदि और पर्यावरण को लेकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में पिंकेश, कांता , कमलेश नेअपने अनुभव साझा किये जिसमें उन्होंने बताया कि ममता संस्था की फर्स्ट टाइम पैरंटहुड परियोजना बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के समुदाय की महिलाओं का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हुआ है और खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हुए हैं। अनुपमा शर्मा ने कहा कि ममता संस्था बहुत सराहनीय कार्य कर रही है आगे भी इस तरह के कार्य करती रहें। कार्यक्रम में ममता संस्था के कार्यकर्ता पुष्पा वर्मा , बबिता सोलंकी , विशाखा अग्रवाल, सुशील वर्मा के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ममता संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रस्तुति प्रकट की गई। अंत में सुशील वर्मा के द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद