नीमराणा (केडीसी) मांजरीकलां मे रविवार देर शाम दुकान बढा घर जा रहे व्यापारी को बाईक सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दो लाख रुपये लूट ले जाने के मामले मे सोमचार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मांजरीकलां चौकी के सामने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
नीमराना क्षेत्र मे आये दिन होने वाली लूटपाट की घटनाओं को लेकर ग्रामीण पुलिस गस्त बढाने, नकारा पुलिसकर्मियों को हटाने सहित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। ज्ञात रहे रविवार देर शाम मांजरीकलां के कुण्ड रोड पर टैगोर स्कूल के पास व्यापारी अनुविन्द यादव पुत्र अमिलाल यादव पर बाईक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया।जिससे अनुविन्द गंभीर रुप से घायल हो गया।
बदमाश अनुविन्द से दो लाख रुपये छीन फरार हो गये थे। मामले मे पुलिस को अभी कोई सफलता नहीं मिली है। इधर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी गुरुशरण राव, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम नहीं हटाया था। ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुऐ थे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।