खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे के पुलिस थाने में महिला सुरक्षा सखी बैठक का आयोजन एसएचओ सवाई सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एसएचओ सवाई सिंह ने महिला उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा व असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि नजर आने पर व गांवों में शराब पीकर उत्पात या अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले लोगों की सुचना एवं बस स्टैण्ड के आसपास जेब तलाशी करने व मोटरसाईकिल चोरों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने के बारे में बताते हुए अपराधों के सम्बंध में जानकारी दी।
साथ ही यातायात नियमों, राजकोट सिटीजन, साईबर क्राईम की जानकारी देते हुए यातायात पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की बात भी कही। इस दौरान हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार बनेठी, रेणु कंवर, शारदा देवी, शीतल देवी, ममता राजपूत, ज्योति देवी, अनीता देवी, सुनीता शर्मा, ममता देवी, कविता देवी, सुशीला देवी, अंजू राठी समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद