खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती सरुण्ड पुलिस थाने में आगामी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में महिला सुरक्षा सखी स्वयंसेविकाओं द्वारा थानाधिकारी इन्द्राज सिंह समेत पुलिसकर्मियों व स्टॉफ सदस्यों को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मान किया गया।
एसएचओ इन्द्राज सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार को रोके जाने का हर सम्भव भरोसा दिलाया। इस दौरान हैड कानि. गुलाब सिंह, महिला कांस्टेबल मंजू देवी, माली देवी, रेणू कंवर, ममता राजपूत, निर्मला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद