बहरोड़। बहरोड़ कस्बे के गढ़ मौहल्ले में दिन दहाड़े बाईक सवार दो बदमाश पैदल घर जा रही एक 73 वर्षीय वृद्ध महीला के गले में झपट्टा मारकर सोने का ताबीज तौड़ ले गये।
घबराई हुई महीला ने जोर जोर से ले गये ले गये की आवाज लगाई।
जिससे काफी संख्या में महीला व पुरूष एकत्रित हो गये। लेकिन जब तक लुटेरे भागने में सफल हो गये। घटना की जानकारी तुरंत बहरोड़ थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहूॅचकर वृद्ध महीला से जानकारी हांसिल की और लुटेरों की तलाश में जुट गई। गढ मौहल्ला निवासी पीड़ित महीला दड़कली देवी ने बताये अनुसार वह पड़ोस में ही एक युवक का समाचार लेने गई थी।
जो छत से गिरकर घायल हो गया था। रास्ते में आते समय बाईक पर सवार दो लुटेरों ने गले में झपट्टा मारकर सोने का ताबीज तौड़ ले गये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।