खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली श्री कृष्ण महिला छात्रावास मे ‘बालिकाओं का केरियर निर्माण’ विषय पर अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) नारेहडा के शिक्षाविद् स्टाफ के सानिध्य मे बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य निर्माण हेतु ‘बालिका केरियर निर्माण’ विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नारेहडा स्टाफ की तरफ से शिक्षाविद् हरिसिंह यादव ने कहा कि बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य व श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करना समाज का दायित्व बनता है तथा शिक्षित बालिका ही किसी राष्ट्र की प्रगति का पैमाना होता है।
साथ ही कहा कि बालिकाओं को अतिरिक्त शिक्षण व सहयोग की जरूरत पर हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान प्रधानाचार्या पूनम यादव के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थिति शिक्षाविद् महेन्द्र सिंह यादव व्याख्याता, लालचंद यादव व्याख्याता,हंसराज यादव व्याख्याता,सत्यपाल यादव व्याख्याता,नटवरसिंह यादव व्याख्याता,हरिसिंह यादव व्याख्याता,संदीप सिंह यादव व्याख्याता,अमरसिंह यादव वरिष्ठ अध्यापक,दिनेश कुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक,मूलचंद यादव वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष,प्रवीण कुमार यादव अध्यापक,विक्रमसिंह यादव अध्यापक आदि ने श्री कृष्ण महिला छात्रावास कोटपूतली मे निर्माणाधीन ऊपरी विंग कमरा निर्माण के लिए अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी को 51 हजार रूपये का सहयोग प्रदान किया। इस श्रेष्ठ नवाचार व सहयोग पर यादव महासभा कोटपूतली की तरफ से उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों रामकरण खोला, राजेन्द्र सिंह यादव ऑडिटर , प्रकाश चंद यादव झाडाली,प्रवक्ता रामकरण यादव,दीनदयाल यादव अध्यापक,रिछपाल यादव, सोनू यादव,सुमन यादव वार्डन आदि ने नारेहडा स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षाविदों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
मंच संचालन करते हुये प्रवक्ता रामकरण यादव ने व अॉडिटर राजेन्द्र यादव ने भी बालिकाओं को ज्ञानवर्धक बात बताते हुये अच्छी मेहनत करने व राष्ट्र निर्माण मे अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही।
अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी ने इस प्रेरणादायी समारोह के लिए महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेहडा स्टाफ को साधुवाद देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद