कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) महात्मा फुले ब्रिगेड कोटपूतली द्वारा मूंसिफ कोर्ट के सामने तोंदवाल फोटोस्टेट के पास महात्मा फुले ब्रिगेड कार्यालय में सैनी माली विकास संस्थान के प्रदेशअध्यक्ष श्री गुड्डू जी सैनी का महात्मा फुले बिग्रेड की कार्यकारिणी द्वारा फूल माला पहनाकर तथा मिठाई वितरण कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नवीन सैनी, जिला संगठन मंत्री बिल्लू राम सैनी,कोटपूतली तहसील अध्यक्ष अजय सैनी, तहसील अध्यक्ष बानसूर रामकुमार सैनी, तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश तोंदवाल, नगर अध्यक्ष खेताराम सैनी, पूर्व सरपंच मथुरा प्रसाद सैनी , नगर मंत्री कमल कटारिया, एडवोकेट योगेश सैनी, वार्ड अध्यक्ष देशराज सैनी, एडवोकेट राजेश सैनी, ख्यालीराम, विजय सैनी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।