कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) बुधवार को ग्राम कारौली पावटा में महात्मा फुले बिग्रेड कारौली ग्राम में कार्यकारिणी का विस्तार कर शपथ ग्रहण समारोह का किया गया। जिसमें आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि कोटपूतली सैनी समाज के सचिव एडवोकेट योगेश सैनी विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री बिल्लूराम सैनी, पंचायत समिति सदस्य कराना जयचंद सैनी, उप सरपंच मदन सैनी ने महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के बारे में समाज में फैली बुराई को दूर करना व नारी शिक्षा पर जोर दिया। अतिथि गण ने कार्यक्रम में अपने- अपने विचार रखें। महात्मा व माता के प्रतीक पद चिन्ह पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में करौली देहात अध्यक्ष झब्बूराम सैनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर समाज में फैली बुराइयों के संगठन के माध्यम से दूर करने का संकल्प लिया। ग्राम कारौली देहात के कार्यकारिणी का विस्तार निम्न प्रकार किया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर भीमराज सैनी, उपाध्यक्ष बलराम सैनी, महामंत्री मोतीलाल सैनी, कालूराम सैनी मंत्री, गिरीराज सैनी, मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार सैनी आदि को शपथ दिलाई गई। वक्त कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष महात्मा फुले बिग्रेड कोटपूतली अजय सैनी, तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवाल,जिला उपाध्यक्ष नवीन सैनी, संगठन मंत्री सुभाष सैनी, नगर अध्यक्ष खेताराम सैनी, देशराज सैनी जमनलालसैनी, हीरालाल सैनी, हनुमान सैनी, जगदीश सैनी, श्योराम,स्योलाल,शंभू दयाल सैनी, सुवालाल सैनी, ओम प्रकाश सैनी, रामस्वरूप सैनी, राजेंद्र सैनी, आतिश सैकड़ों की संख्या में ग्राम कार्यालय के समाज बंधु गण उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।