भीलवाड़ा (केडीसी) श्रीमेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा वीर शिरोमणि हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की 481 वीं जन्म जयंती पर अश्व पूजा व गाडोलिया लोहार परिवार का सम्मान कर के मनाई गई। संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि आज प्रताप जयंती पर संस्थान द्वारा प्रताप की सवारी चेतक (5 घोड़ो) का व प्रताप के साथी रहे गाडोलिया समाज से वरिष्ठ जन 7 वीर व 2 वीरांगनाओं का सम्मान कर वीरों को साफ बंधवाया वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया व घोड़ो को दुपट्टा ओढ़ा कर चने की दाल खिलाई गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष रक्षा जैन,उपाध्यक्ष मोना डाड,कोषाध्यक्ष मधुबाला यादव,जया लुधानी,शारदा जैन,पीयूष डाड,सुनील शर्मा,मुकेश सोनी,राकेश वर्मा,सुनील जैन,विशाल व्यास,भेरूलाल मारू, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।