खैरथल (केडीसी) लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में रिषी सोनोग्राफी खैरथल के सहयोग से निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन नवनिर्मित लाला बंशीधर शरबती देवी बघेरी वाला स्मृति उद्यान नई अनाज मंडी खैरथल में लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य व लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर सचिव लायन मनीष गर्ग,सह सचिव लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,लायन डॉ प्रदीप मलिक,लायन सर्वेश गुप्ता,लायन सुभाष गोयल,लायन सुरेश गुप्ता,लायन पंकज शर्मा,लायन पुरषोंत्तम दास गुप्ता,रिषी सोनोग्राफी निदेशक दीपक सेन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की मधुमेह की जाँच की गई। कई लोगों को पहली बार पता चला कि उनकों मधुमेह बीमारी है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित