कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी द्वारा पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार किया जा रहा है। स्वामी के प्रयासों से अभी तक 114 लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार किया जा चुका है। वहीं विगत कई दिनों में अन्तिम संस्कार किये गये 8 लावारिश शवों जिनका अस्थि विसर्जन नहीं हो सका था। उनके अस्थि कलशों को विसर्जन के लिए बुधवार को हरिद्वार ले जाया गया। इस मौके पर कस्बा स्थित पुलिस थाना परिसर से एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश कुमार यादव, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना आदि द्वारा अस्थि कलशों को रवाना किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी समेत एड. अशोक बंसल, ओमप्रकाश बंसल, संजय वैद्य, रामजीलाल कुमावत, बगुला प्रसाद स्वामी, सत्यनारायण मिस्त्री, सतीश यादव, सुरेश कसाना, महेश सैनी, राहुल स्वामी, श्याम लाल, राजेश सैनी आदि मौजुद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा