ख़बराना। संवाददाता पंडित पवन भारद्वाज – मुण्डावर उपखण्ड के गांव माजरी खोला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि उमेश शर्मा सिरयानी ने कहा की हम हमारे बच्चों को राजकीय विद्यालयों में भेजेंगे तभी शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद हो सकता है । इसी के साथ शर्मा ने शाला परिसर में ठंडे पानी का वाटर कुलर की भी घोषणा की ।
विशिष्ट अतिथि आभास कानोड़िया ने भी शिक्षा को जीवन का मुलभुत आधार बताया उन्होंने परीक्षा में प्रथम आने वाले विधार्थी को कम्प्यूटर की शिक्षा अपनी तरफ से देने का फैसला लिया । विधालय प्रधानाध्यापक खेमचंद सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । समारोह मंच संचालन विक्रम सिंह चौहान वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया । जगदेव सिंह यादव वरिष्ठ अध्यापक, दयानंद यादव वरिष्ठ अध्यापक, सुरेंद्र कुमार, सरिता यादव, कुसुम , प्रेमचंद प्रजापति , रामनिवास चौधरी, संदीप शर्मा , नीतू , विजय सिंह पंच , धर्मचंद बोहरा, कैलाश चंदन , राजेश कुमार, रामभरोस पंच सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।