खैरथल ।कस्बे के विभिन्न स्थानों पर मीठे जल की प्याऊ लगाई वही कस्बे में पहेल मोड़ पर माधव शाखा के द्वारा मीठे जल की प्याऊ लगाई गई।
सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को आग्रह पूर्वक रोक कर मीठा जल पिलाया गया तथा मीठे जल की प्याऊ के पश्चात स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया इस दौरन पूर्व जिला सयोजक अभिषेक वशिष्ठ, पूर्व छात्रसंघ महासचिव हिमालय कौशिक, राहुल प्रजापत, मुरलीधर, सुरेश यादव ठेकेदार, जयंत यादव, रतन यादव, करण यादव, रिंकू यादव, लीलू यादव, युवा प्रधान राहुल, जय यादव, सीपी यादव, तेजपाल खटाणा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।