कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने मादक पदार्थो के धंधे में संलिप्त एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने में सफलता हांसिल की है। उल्लेखनीय है कि जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया व जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी रामकुमार कस्वां के निर्देशन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के सुपरविजन में सरूण्ड थानाधिकारी सवाई सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम के सदस्यों ने उक्त प्रकरण में एक माह से फरार अभियुक्त विक्रम पुत्र बंशीधर यादव निवासी ग्राम मेघोत बींजा, नांगल चौधरी (महेन्द्रगढ़) हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला…
विगत 1 जून को पनियाला थानाधिकारी इन्द्राज सिंह द्वारा मय जाप्ता के रीको एरिया केशवाना राजपूत में ड्युटी की जा रही थी। तभी नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आये। जो बाईक रोकने का ईशारा करने के बावजुद उसे मोडकऱ वापस भागने लगे। जिन्हें पकडकऱ नाम, पता पुछा तो उन्होंने अपना नाम क्रमश: भीम उर्फ ढि़ल्लू पुत्र जयसिंह उर्फ भगत सिंह राजपूत निवासी ग्राम किशनपुरा थाना खेतड़ी झुन्झुनु व दूसरे ने अपना नाम मुकेश पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी ग्राम मारोली थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा होना बताया। जिनकी जांच करने पर उनके पास क्रमश: तीन जिन्दा कारतुस, एक पिस्टल, 6 कारतुस व एक बैग में से एक किलो गांजा मिला। दोनों से इस बाबत अनुज्ञा पत्र चाहा तो कोई अनुज्ञा पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। दोनों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा गिरफ्तार मुल्जिम विक्रम से क्रय करके लाना बताया। जिस पर पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे उक्त अभियुक्त विक्रम यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।